बलरामपुर में रहस्यमयी बुखार से चार लोगों की मौत, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी
Four Died in Balrampur: बलरामपुर में रहस्यमयी बुखार से चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोगों का इलाज अस्पताल में भी चल रहा है.
Fever in Balrampur: यूपी के बलरामपुर जिले में रहस्यमयी बुखार से फिर चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. रहस्यमयी बुखार का कहर बीरपुर ग्रामसभा के गोकुली गांव में देखने को मिला है. गांव में अभी भी कई लोग बुखार, उल्टी और दस्त से पीड़ित बताए झा रहे हैं. इनमें से 6 लोगों का इलाज सीएसची शिवपुरा के पीएचसी मथुरा बाजार में चल रहा है.
बता दें कि मोतीपुर गांव में बीते 15 दिनों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में सात बच्चे शामिल हैं. बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था. स्वास्थ्य महकमे व सीएसची शिवपुरा प्रभारी डॉ प्रणव पांडेय की किरकिरी होता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव का दौरा कर लोगों को जागरुक कर रही थी और दवाई भी बांटी जा रही थी. अब गोकुली में चार लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. मृतकों में एक ही परिवार की सुमन (25), शालिनी (3), रजनी (7) कंचना (70) शामिल हैं.
इस घटना के बाद एसीएमओ डॉ एके सिंघल व सीएसची शिवपुरा प्रभारी डॉ प्रणव पांडे ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों का चेकअप किया और उन्हें दवाइयां बाटी. इन मौतों का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, डॉक्टर इन मौतों का कारण डायरिया या फिर फूड प्वाइजनिंग मानकर चल रहे हैं.
पीएचसी मथुरा प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बच्चों की मौत को ग्रामीण दैवीय प्रकोप मान रहे थे, लेकिन गांव में स्वास्थ्य टीमों के पहुंचने के बाद उन्हें जागरूक कर बाकी बीमार बच्चों को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. अभी 6 लोगों का इलाज जारी है. पूरे मामले की जानकारी सीएमओ सुशील कुमार को दे दी गई है. सीएमओ के निर्देश पर पीएचसी मथुरा को एक एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई गई है. किसी भी आपात स्थिति में अगर किसी की तबीयत बिगड़ती है तो उसे पीएचसी या फिर सीएचसी शिवपुरा पर लाकर उसका बेहतर इलाज करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: