Rampur News: रामपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, कोसी नदी में डूब चार लोग, तीन लापता
UP News: यूपी के रामपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोसी नदी 4 लोग डूब गए. मौके पर मौजूद तैराकों ने एक व्यक्ति को बचा लिया है, जबकि अन्य लोग पानी के तेज बहाव में बह गए.
Rampur News: यूपी के रामपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. प्रतिमा विसर्जन करने आए दो किशोर और दो युवक कोसी नदी में डूब गए. स्थानीय तैराको ने एक किशोर को बचा लिया,जबकि दो किशोर और एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. घटना की सूचना पर सीओ और कोतवाल सहित चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने तीनों की तलाश तेज करा दी है, लेकिन अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका है.
जानकारी मिलने के बाद डीएम जोगिन्दर कुमार सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्र भी मौके पर पहुंच गए और युवकों के परिजनों से जानकारी की, शनिवार को उत्तराखंड काशीपुर के कचनाल गाजी गढ्ढा कालोनी वार्ड 40 के रहने वाले लोग गणपति प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए कोसी नदी पर आए थे. इस दौरान दक्ष 17 वर्ष, नागेश 22 वर्ष, व विकास 17 वर्ष व हिमांशु 18 कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए.
प्रशासनिक अमला दलबल के साथ मौके पर पहुंचा
नदी में तेज बहाव होने के कारण तीनो नदी की धार में बहते चले गए,जिसके बाद प्रतिमा विसर्जन करने आये लोगो मे हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय तैराकों ने हिमांशु को तुरन्त बचा लिया लेकिन, बहाव तेज होने के कारण तीनों को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, औऱ पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, सहित सीओ अतुल पांडेय, कोतवाल संदीप त्यागी,पुलिस- दल बल के साथ कोसी नदी पर पहुंच गए.
एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि आज काशीपुर क्षेत्र से कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के स्वार क्षेत्र लाये थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक नहा रहा था, नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया जिससे वो डूबने लगा औऱ उस डूबते हुए को बचाने के लिए दो लोग नदी में कूद गए बचाते समय वो लोग भी डूब गए. डूबे हुए लोगो के लिए रेस्क्यू टीम निरन्तर प्रयास कर रही है. उत्तराखंड से हमारा समन्वय बना हुआ है. मेरे द्वारा औऱ जिलाधिकारी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षक किया गया शीघ्र ही डूबे हुए लोगो को बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें: महाभारत काल जुड़ा है मुरादाबाद मंडल का इतिहास, रामपुर नवाब की पत्नी थीं तूती,