प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. जहरीली शराब पीने से यहां चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.


ये घटना नवाबगंज थाना इलाके के गोपालपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि सभी ने शनिवार को पाउच वाली शराब खरीदी थी. शराब पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों का नाम विजय कुमार, राम प्रसाद, जवाहर लाल और सुनीता सरोज (55) है.





एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब से मौत की खबर के बाद प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. लापरवाही बरतने पर नवाबगंज थाना के एसएचओ, दारोगा और बीट कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने जहरीली शराब पीने से मौत और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है.


ये भी पढ़ें:



Viral Video: टोल प्लाजा पर मैनेजर ने जिला जज को ऐसे सिखाया कानून का पाठ, वीडियो हो गया वायरल


Kumbh 2021: सीएम तीरथ ने बदले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के फैसले, बोले- बिना रोक-टोक कुंभ में आएं श्रद्धालु