(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: बागपत में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, दिल्ली निवासी दो भाई समेत 4 की मौत
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुए हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई है. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
सहारनपुर. यूपी के बागपत जिले में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है. सभी लोग दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों में दो सगे भाई भी हैं.
चार युवकों की मौके पर मौत
ये हादसा रमाला थाना क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुआ है. मृतकों की पहचान महरौली निवासी नरेश, प्रमोद, धर्मेंद्र और उसका भाई कपिल के रूप में हुई है जबकि चालक नरेश कुमार सैनी की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के टेरना गांव में धर्मेंद्र के ममेरे भाई पम्मी की शादी थी. सभी दोस्त इसी शादी में गए थे. शादी समारोह से वापस आते वक्त इनकी आई 20 कार हादसे का शिकार हो गई. जय पार्वती स्कूल के पास निर्माणाधीन पुलिया पर चालक नरेश कार पर अपना संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों और घायल को कार से बाहर निकाला. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायल चालक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
ये भी पढ़ें: