Chardham Yatra 2022: मंगलवार को केदारनाथ यात्रा में 4 तीर्थ यात्रियों की गई जान, अब तक 34 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत
Rudraprayag News: केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को ठंड और सांस लेने की ज्यादा समस्या हो रही है. जिस कारण तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) की तबीयत खराब हो रही है और वो अपनी जान को गंवा रहे हैं.
![Chardham Yatra 2022: मंगलवार को केदारनाथ यात्रा में 4 तीर्थ यात्रियों की गई जान, अब तक 34 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत four pilgrims died in Kedarnath Yatra on Tuesday 34 pilgrims have died so far ann Chardham Yatra 2022: मंगलवार को केदारनाथ यात्रा में 4 तीर्थ यात्रियों की गई जान, अब तक 34 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/458d59a65ffcad16da6a7bb7e366be3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pilgrims Died in Kedarnath Yatra: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में मंगलवार को 4 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है. अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान 34 तीर्थ यात्रियों की मौत (Death) हो चुकी है. आए दिन धाम में तीर्थ यात्रियों की मौत हो रही है. तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ (Kedarnath) की यात्रा में बिना तैयारियों के साथ पहुंच रहे हैं, जिस कारण उन्हें भारी ठंड (Cold) में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को ठंड और सांस लेने की ज्यादा समस्या हो रही है. जिस कारण तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) की तबीयत खराब हो रही है और वो अपनी जान को गंवा रहे हैं.
इनकी हुई मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को केदारनाथ धाम में 4 यात्रियों की मौत हुई है. श्रद्धालु रविन्द्र नाथ मिश्रा उम्र 56 वर्ष प्रताप नगर उत्तर प्रदेश, अनिता राय सिन्धे उम्र 65 वर्ष ग्राम भागला जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र, मानकुंवर नागर उम्र 60 वर्ष मध्य प्रदेश और लता कमावत उम्र 56 वर्ष थाना नथवाड़ा राजस्थान की मृत्यु हुई है. अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान 34 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है.
मंगलवार को 522 श्रद्धालुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को 522 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें 360 पुरुष तथा 162 महिलाएं शामिल हैं. अब तक ओपीडी के माध्यम से 34,471 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है, जबकि 510 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें:
UP Assembly: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, CM योगी ने खुद दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)