फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों के संरक्षण में चल रहा था नशे का गोरखधंधा, चार सिपाही निलंबित
फिरोजाबाद में पुलिसकर्मियों के संरक्षण में एक शख्स नशे का अवैध कारोबार कर रहा था. मामला सामने आने के बाद चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.
फिरोजाबाद. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने जिले में नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. नशे का अवैध सौदा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. हालंकि, नशे के सौदागरों को कुछ पुलिस महकमे के कुछ लोग संरक्षण देने से नहीं हिचक रहे हैं. जिले में ऐसे भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पुलिस ने रसूलपुर इलाके में छापा मारकर मादक पदार्थ और सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपी जाकिर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके पास से करीब डेढ़ किलो चरस भी बरामद की है. पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया था. आरोपी ने बताया था कि वो एसओजी के इंचार्ज कुलदीप सिंह और पुलिस के चार सिपाहियों के संरक्षण में गोरखधंधा कर रहा था. आरोपी के खुलासे के बाद चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं कुलदीप सिंह पर कार्रवाई को लेकर आगरा पुलिस को चिट्ठी लिखी गई है.
जाकिर कुख्यात मादक पदार्थ का व्यापारी जाबिर नाई का बेटा है. जाबिर महीनों पहले ढाई करोड़ की हेरोइन सप्लाई करने में पकड़ा गया था. अब वो जेल में है. जांच में पता चला कि जो एसओजी की टीम इन अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाई गई थी. उसी एसओजी के टीम के प्रभारी रहे कुलदीप सिंह और एसओजी के चार सिपाही जाकिर नाई को मादक पदार्थ बेचने का संरक्षण देते थे और उसके बदले अवैध वसूली करते थे.
ये भी पढ़ें: