सीतापुर: सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने संदना थाने के प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. उन पर एक महिला शिक्षक से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले में कार्रवाई करने में कथित लापरवाही पर यह दंडात्मक कार्रवाई की गई है.


महिला शिक्षक से छेड़छाड़ का मामला


पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के संदना थाना क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की एक महिला शिक्षक से 28 जनवरी को कथित छेड़छाड़ की घटना की सूचना मिलने पर आरोपी रामजीवन (28) को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पीड़ित शिक्षक ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए.


पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने शनिवार को इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए लापरवाही के मामले में संदना के थाना प्रभारी निरीक्षक आर बी सुमन, उप निरीक्षक वीएस यादव, दीवान एसपी सिंह और आरक्षी राखी शर्मा को निलंबित कर दिया.


ये भी पढ़ें.


बलिया पुलिस ने 200 से ज्यादा ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस भेजा, बताई ये वजह