बस्ती, एबीपी गंगा। सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने एक बच्ची की जान ले ली। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के बड़ेरिया बुजुर्ग गांव में सड़क किनारे जिला पंचायत द्वारा बनाये जा रहे निर्माणाधीन नाले में गिरकर 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।


बच्ची की मां बेटी को काफी देर तक घर के आसपास खोजती रही लेकिन वह नहीं मिली। काफी देर बाद जब नाले में मासूम का शव खुद पानी के ऊपर आ गया तब लोगो को इस बात जानकारी हो सकी। स्थानीय लोगों ने मासूम बच्ची के शव को नाले से बाहर निकाला।


मृतका ट्रक चालक सुरेश कुमार की बेटी है। पीड़ित परिवार मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नाले को बन्द करने की मांग की है। मौके पर सदर एसडीएम एपी शुक्ला, सीओ सिटी गिरीश सिहं व पुरानी बस्ती के थानाध्यक्ष सर्वेश राय भी पहुंचे।


मृतक बच्ची की मां ने बताया कि देर शाम बेटी टुकटुक दुकान पर सामान लेने जा रही थी तभी अचानक नाले में गिर गई। पीड़ित पिता ने कहा कि ठेकेदार और जिला पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक साल से नाला खुला पड़ा है, जिसकी वजह से उनकी बेटी की मौत हो गई।


पूरे मामले को लेकर एएसपी पंकज ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और तहरीर के आधार पर जिम्मेदार ठेकेदार व संबंधित विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।