नोएडा: चार वर्षीय कोरोना संक्रमित बच्चे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव, खतरे से बाहर हालत
नोएडा में चार वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था. अब उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.
नोएडा में चार साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था. चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराकर उसका इलाज शुरू किया गया. अब बच्चे की आरपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि 4 साल का बच्चा आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया है. साथ ही उसके माता-पिता की भी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि बच्चे का इलाज नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में चल रहा है. उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है.
सीएमओ ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी वेव को लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा लगातार काम कर रहा है. दूसरी लहर की अपेक्षा हमने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया है. उन्होंने बताया कि पहले हमारे पास निजी और सरकारी अस्पतालों में कुल 4500 ऑक्सीजन बेड थे, लेकिन अब हमारे पास 5 हजार से अधिक ऑक्सीजन बेड हैं. इसके अलावा 11 ऑक्सीजन प्लांट हैं. सैकड़ों कंसंट्रेटर हैं, जिससे हम मरीजों को ऑक्सीजन दे सकते हैं. इसके अलावा जिले के सभी सीएससी और पीएचसी में 10-10 ऑक्सीजन बेड बच्चों के लिए रिजर्व रखे गए है ताकि बच्चों के उपचार में किसी तरह की कोई कमी ना आने पाए.
उन्होंने आगे बताया कि सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में बच्चों के उपचार के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर हम और बेड की तत्काल सुविधा मरीजों को उपलब्ध करा पाए इसके लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही लगातार डॉक्टरों का प्रशिक्षण चल रहा है ताकि जिस तरह से कोरोना की दूसरी वेव में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव रहा वो दोबारा ना हो.
ये भी पढ़ें: