गाजियाबाद. गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में आने वाला ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बीती रात हुए हादसों में चार युवकों की मौत हो गई. चारों युवक मुरादाबाद से पीसीएस का एग्जाम देकर वापस लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए, जिसके चलते उनकी कार ट्रक में जा भिड़ी. दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया.


आगे चल रहे ट्रक ने लगा दिये अचानक ब्रेक


गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर गांव दुहाई पुल के पास ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिये, जिस कारण से पीछे आ रही मारुति अर्टिगा कार, ट्रक के अंदर जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई.


घंटों मशक्कत के बाद कार को ट्रक से बाहर निकाला गया


नोएड़ा के गांव भंगेल निवासी इरशाद अपने साथी हरकेश, अम्मू व एक अन्य युवक के साथ मुरादाबाद से कार से कुंड़ली की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि जब वह एक्सप्रेस वे पर गांव दुहाई स्थित पुल के पास पहुंचे तो आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए. ब्रेक लगते ही पीछे से आ रही कार ट्रक में जा घुसी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला.


वहीं, मृतक के चचेरे भाई ने बताया यह चारों लोग मुरादाबाद से पीसीएस का एग्जाम देकर वापस लौट रहे थे. इनमें से दो लोग ग्रेटर नोएडा, एक बागपत और एक कासगंज का रहने वाला था. यह सभी लोग बागपत वाले युवक को उसके घर छोड़ने जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें.


लव जिहाद के खिलाफ मेरठ में हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध प्रदर्शन, की सख्त कानून बनाने की मांग 


Agriculture Bill: प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- MSP के सरंक्षण को बिल में डालने से क्यों डर रही है सरकार