मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में कोरोना वायरस के संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत हो गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और लोगों में भी दहशत का माहौल है। मृतक राकेश शर्मा भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के पीएसओ विभांशु के पिता हैं। जिन्हें 21 तारीख को कोरोना पॉजिटिव आने पर मेडिकल के कोविड-19 विभाग में भर्ती कराया गया था। 50 वर्षीय राकेश शर्मा को डायबिटीज के साथ-साथ और भी कई सारी दिक्कतें थीं।
गुरुवार सुबह उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन रात करीब 9:45 बजे पर उनकी मृत्यु हो गई। राकेश शर्मा के बाद विभांशु सहित उनके दोनों पुत्रों में भी कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल को परिवार सहित को क्वारंटीन कर दिया गया है और साथ ही भाजपा के कई बड़े नेता भी होम क्वॉरंटीन हो गए हैं। हालांकि मुकेश सिंघल और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उनको 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन रखा जाएगा।
वहीं मेरठ में कोविड-19 टीम के नोडल अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि मेरठ में अबतक 280 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव मिला है। हालांकि अभी चार टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह संक्रमित मरीज पूर्व में एक कनाडा के कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में था, जिसके चलते उसे भी संक्रमण हो गया। मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 86 हो चुकी है।