मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से ठगी के कई मामले मामले सामने आ चुके हैं. इस बार ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकार आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. ठगों ने अलादीन का चिराग दिखाकर डॉक्टर दंपति से करोड़ों की ठगी की है. ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते हुए मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी है.


करोड़ों की हुई ठगी
मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के समर गार्डन का है. जहां दो तांत्रिकों ने अलादीन का चिराग दिखाकर डॉक्टर लईक अहमद के परिवार से दो करोड़ रुपए ठग लिए. लईक अहमद के मुताबिक फर्जी चिराग को जादुई चिराग बताकर ठगों ने उनसे धीरे-धीरे करोड़ों रुपए ठग लिए.


फर्जी चिराग बरामद
अपने को ठगा महसूस करने के बाद डॉक्टर दंपति ने थाने में जाकर अधिकारियों से ठगों पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने दो तांत्रिक ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने फर्जी चिराग और अन्य सामान ठगों से बरामद किया है.



कई जिलों में की ठगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो कई जिलों में फर्जी चिराग दिखाकर अब तक दर्जनों लोगों को ठग चुके हैं. वहीं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें:



आगरा: ताजमहल में हिंदूवादी संगठन के युवकों ने फहराया भगवा झंडा, किया शिव चालीसा का पाठ


गाजियाबाद: पुलिस ने फर्जी IAS को किया गिरफ्तार, गृह मंत्रालय में ऑफिस बॉय का किया था काम