आगरा, एबीपी गंगा: साइबर ठगों ने यूपी के बड़े शहरों तक अपना जाल फैला रखा है। ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया। पहले तो युवक को लंदन की युवती की तरफ से फ्रेंड रिक्ववेस्ट आई और फिर जब बात आगे बढ़ी तो फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्स एप पर चैटिंग के दौरान गिफ्ट भेजने की बात कही गई। युवक के पास एक कोरियर कंपनी के नाम से कॉल किया गया। उससे गिफ्ट भेजने के नाम पर 55 हजार रुपये खाते में जमा करा लिए गए। ठगी का पता चलने पर युवक ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है।
ऐसे बुना गया ठगी का जाल
छत्ता क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले एक युवती के नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्ववेस्ट आई थी। प्रोफाइल में लंदन निवासी लिखा था। युवक ने फ्रेंड रिक्ववेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग करने लगे। बाद में दोनों के बीच व्हाट्स एप नंबर भी एक्सचेंज हो गया। बतचीत के दौरान युवती ने युवक से कहा कि वो आगरा आने वाली है। वो उसके रहने के लिए होटल बुक करा दे।
खाते में जमा कराए पैसे
इसी बीच युवती ने कहा कि उसने एक गिफ्ट भेजा है, जो कोरियर से उसके घर आएगा। युवक के पास फोन आया। फोन करने वाली युवती ने कहा कि वो कोरियर कंपनी से बोल रही है। युवती ने कहा कि लंदन से एक पार्सल आया है और इसके लिए 20 हजार रुपये चुकाने होंगे। स्लिप की फोटो व्हाट्स एप पर भेज दी। युवक उसे देखने के बाद तैयार हो गया। युवती ने एक खाता नंबर बताया। इसमें युवक ने रकम जमा कर दी। कुछ देर बार कोरियर कंपनी की युवती ने कहा कि पैकेट को स्कैन करके देखा गया था। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान और 20 हजार पाउंड रखे हैं। इसके लिए अलग से 35 हजार रुपये चुकाने होंगे।
30 हजार जमा कराए
युवक ने किसी तरह इंतजाम करके 30 हजार रुपये जमा कर दिए। पांच हजार रुपये कोरियर आने पर जमा करने को कहा। मगर, युवती रकम आने पर ही भेजने की बात करने लगी। इस पर युवक को शक हो गया। उसे धोखाधड़ी का शक हो गया। उसने रुपये वापस करने के लिए कहा। इस पर फोन कट गया। युवक ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।
पहले भी सामने आए हैं ठगी के मामले
फेसबुक पर खूबसूरत युवतियों से दोस्ती कर कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। शहर में पिछले दिनों बीएसएनएल अधिकारी से दोस्ती कर फोटो मंगा लिए गए थे। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया गया था। वहीं हरीपर्वत क्षेत्र के एक कारोबारी को भी इसी तरह फंसाकर परेशान किया गया था।