facebook पर दोस्ती पड़ सकती है महंगी, विदेशी युवतियों के चक्कर में पड़े तो ढीली हो जाएगी जेब
सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद करते हैं तो दोस्त बनाते वक्त सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि दोस्ती के चक्कर में आप ठगों की गिरफ्त में फंस जाएं और होश आने तक सबकुछ लुटा बैठे हों।
कानपुर: सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद करते हैं तो दोस्त बनाते वक्त सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि दोस्ती के चक्कर में आप ठगों की गिरफ्त में फंस जाएं और होश आने तक सबकुछ लुटा बैठे हों। सोशल मीडिया पर नए-नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है।
ठगी के नए-नए तरीके
ठगों ने अब ऐसा ही नया तरीका निकाला है जिसमें विदेशी महिलाओं की फोटो लगाकर ठग फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले तो दोस्ती करते हैं, और बाद में गिफ्ट देने के बहाने ठगी का खेल शुरू होता है। शहर के कई लोग अब तक इस तरह से ठगी का शिकार हो चुके हैं।
चुप रहने में भलाई समझते हैं लोग
ठगी का यह तरीका ऐसा है कि जो ठगा जाता है वह चुप रहने में ही भलाई समझता है। जग हंसाई और पारिवारिक संबंधों में बिखराव के चलते साइबर सेल में शिकायत भी नहीं की जाती है। ऐसे में कहीं ठगों का अगला शिकार आप न हो जाएं, इसलिए सोशल मीडिया पर दोस्ती जरा संभलकर करें।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती
ठगी का एक ऐसा ही केस किदवई नगर से सामने आया है। नाम न बताने की शर्त पर शख्स ने बताया कि करीब चार माहीने पहले फेसबुक पर यूनाइटेड किंगडम से लेवी नाम की महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद बात शुरू हुई तो लेवी ने शहर घूमने की इच्छा जताई और एयर टिकट की कापी वाट्सएप पर भेज दी।
समझदारी ही बचाव है
मुंबई पहुंचकर लेवी ने शख्स को फोन कर कहा कि वह उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट लेकर आई है, जिसपर कस्टम ड्यूटी देनी है। उसने यह भी कहा कि उसके पास जो करेंसी है उसे कस्टम ऑफिसर नहीं ले रहे हैं इसलिए 67 हजार रुपये अकाउंट में डाल दीजिए। शख्स का कहना है उन्हें यह पता था कि एयरपोर्ट पर करेंसी को लेकर हर तरह की सुविधा प्रदान की जाती है लिहाजा, उन्होंने विदेशी महिला को तुरंत ब्लॉक कर दिया औक समझदारी के चलते लुटने से बच गए।