मेरठ, बलराम पांडेय: कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवकों को नौकरी का झांसा देकर उनसे रजिस्ट्रेशन और अन्य खर्चों के नाम पर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है. बेरोजगार युवकों को अखबार में विज्ञापन देकर फर्जी नौकरी लगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ठग कृष्णा प्लाजा में फर्जी कंपनी बनाकर आसपास के जिले के युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.


एक शख्स गिरफ्तार
बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों का पर्दाफाश करते हुए सर्विलांस सेल टीम और थाना मेडिकल पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के मैनेजर आमिर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान कंपनी की संचालक नाजिया फरार हो गई.


कर देते थे रिजेक्ट
आरोपी अखबारों में विज्ञापन देकर युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर ठगते थे. जब कोई बेरोजगार विज्ञापन देखकर इन्हे कॉल करता था तो आरोपी नौकरी लगवाने का झांसा देते थे. आरोपी रजिस्ट्रेशन इंटरव्यू और ट्रेनिंग के नाम पर हजारों रुपए ठग लेते थे और बाद में कुछ कमी बताकर उनको रिजेक्ट किए जाने की बात कहते थे.


यह भी पढ़ें:



दिल्ली से पकड़े गए आतंकी अबू यूसुफ का सामने आया लखनऊ कनेक्शन, हिरासत में रिश्तेदार


नोएडाः पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी आजाद, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद