Fraud in the Name of Job in Kaushambi: यूपी के कौशांबी में ठगों का मकड़जाल फैला हुआ है. इनके चंगुल में फंसकर तमाम बेरोजगार अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. नौकरी का सब्जबाग दिखाकर अब तक ठगों ने लाखों रुपए ऐंठे हैं. ताजा मामला सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने चार युवकों से छह-छह लाख वसूल लिया. शातिरों ने उन्हें सेना में नौकरी ज्वाइन करने का फर्जी लेटर भी थमा दिया. लेटर लेकर नौकरी ज्वाइन करने जब युवक असम पहुंचे तो सेना के अफसरों ने फर्जीवाड़े की जानकारी दी. जिसके बाद हैरान परेशान युवक वापस अपने घर लौट आए. ठगी के शिकार युवकों ने मामले की शिकायत एसपी राधेश्याम से की. एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


बेरोजगारी का फायदा उठाया 


कोखराज़ थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला निवासी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि वह बेरोजगार हैं.  पिछले कई सालों से नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहा है. उसकी मुलाकात पिछले दिनों सदर तहसील में स्टांप बेचने वाले जसवंत यादव नाम के शख्स से हुई. वह मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ही पतेरिया मजरा निजामपुर नौगीरा का रहने वाला है. स्टांप विक्रेता ने उसे फौज में नौकरी का लालच दिया. इसके बाद वह अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ फतेहपुर के दुगरेई गांव में ब्याही अपनी बहन के घर ले गया. बताया कि बहनोई की फौज में अच्छी पकड़ है, वह उसकी नौकरी लगवा देगा.


पीड़ित ने बताया पूरा मामला 


शैलेन्द्र के मुताबिक वह नौकरी के झांसे में आ गया और अपने साथी सदर कोतवाली के अम्बवा गांव निवासी राजकिशोर मौर्या के साथ दुगरेई पहुंचा. वहां बातचीत के बाद छह-छह लाख में नौकरी का वादा हुआ. राजकिशोर ने दो लाख नकद व चार लाख बैंक खाते में जबकि शैलेंद्र ने एक लाख नकद व पांच लाख जालसाजों के खाते में ट्रांसफर किए. इनके अलावा दो युवकों से और जालसाजों ने 6-6 लाख रुपए ठग लिया. युवकों ने बताया कि, इसके बाद उसे नौ मई को सेना में ज्वाइनिंग का लेटर थमा दिया गया. लेटर लेकर वह लोग ज्वाइनिंग के लिए असम पहुंचे तो उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई. यहां आकर जब जालसाजों से पैसा मांगा गया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की जिस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सेना में भर्ती के नाम पर गैंग ने अपने जाल में फंसाकर कई बेरोज़गार को लाखों का चूना लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें.


महिला सिपाही ने की खुदकुशी की कोशिश, थाना अध्यक्ष पर लगाया उत्पीड़न का आरोप