झांसी, एबीपी गंगा। OLX पर पुराना सामान खरीदने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें। बाइक, मोबाइल, स्कूटी की फोटो डालकर ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं। जिले में 14 लोग ठगी का शिकार हो गए हैं। ठगों ने कम दाम में सामान दिखाकर खातों में रकम मंगा ली लेकिन सामान नहीं दिया। ठगी का शिकार हुए कई लोगों ने नवाबाद थाने में इसकी शिकायत की। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


ठगों ने फैला रखा है मकड़जाल


वेबसाइट पर विज्ञापन डालकर साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं। शहर के 14 लोगों से अलग-अलग सामान बेचने के नाम पर ठगी हुई है। इन लोगों ने स्कूटी, कार व मोबाइल आदि पसंद आने पर फोटो अपलोड करने वालों से संपर्क किया था। खरीदारों ने उनसे बातचीत की। सौदा तय होने पर सभी ने आधी से ज्यादा रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी।


पुलिस में दर्ज कराई शिकायत


सामान की डिलेवरी न होने पर खरीदारों ने उन नंबरों पर संपर्क किया तो मोबाइल ऑफ बताता रहा। एक माह के भीतर ठगे गए सभी लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। शिकायतों के बाद पुलिस भी हरकत में आई। अधिकारियों को जानकारी दी गई। इस पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने सभी की एफआईआर दर्ज करने के साथ ही नवाबाद व साइबर सेल को जांच सौंपी है।


इस तरह हो रही ठगी


ठग जिस सामान को बेचने का विज्ञापन डालते हैं, उसकी कीमत कम रखते हैं। जब खरीदार संपर्क करता है तब ठग खुद को बड़ा आदमी या सैनिक बताकर कहता है कि वह इसे बेचकर दूसरा खरीदेगा। फिर वह कुछ पैसा अकाउंट में डालने को कहते हैं। पैसा डालने पर फोन करके कहा जाता है कि सामान भेज दिया है। थोड़ा और पैसा डालिए तो कोरियर से आपके घर पहुंच जाएगा। उधर खरीदार को या तो सामान नहीं मिलता या फिर पैकेट में कुछ और सामान रखकर भेज दिया जाता है।