(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुरादाबाद पुलिस के लिये सरदर्द बने ठगी करने वाले पिता-पुत्र, पुलिस की वर्दी पहनकर ऐसे फंसाते हैं शिकार
मुरादाबाद में पुलिस के लिये दो ठग सरदर्द बन चुके हैं। यही नहीं ये दोनों पिता पुत्र हैं...और दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं
मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आजकल पुलिस दो वर्दी वाले ठगों से बहुत परेशान है। ये दोनों ठग आपस में बाप बेटे हैं और पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों के साथ ठगी करते फिरते हैं। अब पुलिस इन ठगों के पोस्टर चस्पा कर जगह जगह बाजार में दुकानदारों को इनके बारे में जागरूक करती फिर रही है। पोस्टर में तीन फोटो हैं जिनमे एक फोटो पुलिस की वर्दी में नजर आने वाले सब इंस्पेक्टर विनोद शर्मा का फोटो है और दूसरा फोटो उसका बिना वर्दी वाला है तीसरा फोटो उसके बेटे विवेक शर्मा का है। ये दोनों बाप बेटे मुरादाबाद में ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक इन शातिर पिता-पुत्र का लोगों को ठगने का तरीका अजीब है। यह पिता-पुत्र पुलिस की वर्दी पहनकर या फिर किसी भी विभाग का अधिकारी बनकर ज्वैलर की दुकान पर जाते हैं, और उनसे बढ़िया आभूषणों को दिखाने की बात करतें हैं, फिर ये वो आभूषण अपने बच्चों को दिखाने के बहाने सुनार को विश्वास में लेकर बाहर कार में सवार बच्चों को दिखाने के बहाने ले जातें हैं, और फिर ये पिता पुत्र गायब हो जाते हैं। इस तरह की कई घटनाएं जब सामने आईं तो मुरादाबाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तब पता चला कि ये दोनों शातिर अपराधी मुरादाबाद के साथ साथ ही उत्तर प्रदेश के बरेली में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और बरेली के रहने वाले हैं जिनकी पुलिस को तलाश है।
अब मुरादाबाद पुलिस को यह उम्मीद है कि ठगों के पोस्टर लगाने और बांटने से यह शातिर अपराधी जल्द ही पुलिस की पकड़ में आएंगे और मुरादाबाद शहर के लोग इनकी ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे। पुलिस ने इन ठगों का नाम बाप नम्बरी तो बेटा दस नम्बरी रखा है।