नोएडा, एबीपी गंगा। ठगी के ऐसे ऐसे मामले नोएडा में देखने को मिले की "ठग्स ऑफ नोएडा" कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए। और तो और यहां ठग भी इतने शातिर हैं कि चाहे वो आम हो या खास ये किसी को बख्शते नहीं। ताजा मामला राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा का है, जिन्हें जमीन दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने छह करोड़ की जमीन थी जिसका 20 प्रतिशत एडवांस लिया यानी एक करोड़ बीस लाख रुपये ले लिए लेकिन जब पता चला कि जमीन जो बेच रहा है वह उसकी नहीं है तो सांसद जी के पाव के नीचे से जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस ने सांसद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


नोएडा के एसपी सिटी विनीत जायसवाल ने बताया कि पीड़ित ने एक शिकायत फेस 3 थाने में दी है कि उन्होंने एक शख्स को जमीन दिलाने के नाम पर कीमत का 20 प्रतिशत एडवांस दे दिया लेकिन जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि जमीन उसकी नहीं है। इसके बाद उन्होंने पैसा वापस मांगा तो देने से इनकार कर दिया। जमीन की कीमत 6 करोड़ थी।


पुलिस के मुताबित ''राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा को यमुना एक्सप्रेस वे स्थित अलीगढ़ जनपद के सिमरोठी में जमीन खरीदनी था। इसके लिये पिरामिड फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजीव शंकर तिवारी से 20 नंवबर 2018 को बातचीत हुई। सौदा तय होने पर सांसद ने बीस प्रतिशत एडवांस के रूप में 6 करोड़ का 20 प्रतिशत यानी 120 लाख रुपये दे दिए। सांसद के वकीलों ने जब जमीन के बारे में पता किया तो पता चला कि राजीव शंकर तिवारी के पास उस जमीन का मालिकाना हक ही नहीं है।''


सांसद ने राजीव शंकर तिवारी से जब बात कि तो उसने दूसरी जगह जमीन दिलाने की बात कही।'' सांसद का आरोप है कि राजीव शंकर तिवारी गलत जानकारी देकर उन्हें धोखा दे रहा था। राजीव शंकर आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है और इससे पहले पटना में वह जेल भी जा चुका है।'' थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।