ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा: ग्रेटर नोएडा में साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय है। ठगों ने एक महिला समेत दो लोगों को झांसे में लेकर PhonePe एप के जरिये 72 हजार रुपये की चपत लगा दी। महिला कारोबारी से ठगों ने वॉल पेपर खरीदने और पैकर्स व मूवर्स कंपनी के मैनेजर से वॉशिंग मशीन की पैकिंग कराने के बहाने उनके मोबाइल में PhonePe एप इन्स्टॉल कराया और लिंक भेज कर ठगी की। महिला ने कोतवाली सेक्टर 39 और मैनेजर ने फेस तीन कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।


खाते से निकल गए पैसे


सेक्टर-53 निवासी सुमन सिंह का कहना है कि उनका वॉल पेपर फ्लोरिंग का काम है। मंगलवार सुबह उन्हें अनजान व्यक्ति ने कॉल कर वॉल पेपर की मांग की। उन्होंने वॉल पेपर की कीमत 15 हजार रुपये बताई। इस पर उसने PhonePe एप से पेमेंट देने की बात कही। उसके कहने पर उन्होंने मोबाइल में एप इन्स्टॉल कर लिया। इसके बाद उसने लिंक भेजा, जिसे स्वीकार करते ही उनके खाते से रुपये निकलने लगे। उन्हें पांच मैसेज मिले और आरोपी ने उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए।


पढ़ें- दूसरा मामला


वहीं, सेक्टर 71 में रहने वाले अमनदीप का कहना है कि उनकी सेक्टर 70 में जॉनसन पैकर्स एवं मूवर्स कंपनी है। सोमवार सुबह उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि उनके 20 वॉशिंग मशीन पैक कर कहीं पहुंचाना है। उन्होंने पैकिंग कर वॉशिग मशीन को पहुंचाने के बदले 12 हजार की मांग की। इसके बाद आरोपी ने झांसे में लेकर उनसे PhonePe एप इन्स्टॉल कराया और लिंक भेज कर 22 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।