Raksha Bandhan 2022: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले एक बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने बुधवार को ट्वीट कर ये एलान किया. जिसके बाद अब बुधवार रात 12 बजे के बाद राज्य में सभी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी. महिलाओं को ये सुविधा 12 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी. इसके अलावा अब राज्य में 60 साल से ऊपर की महिलाओं को बसों में यात्रा के दौरान किराया नहीं देना होगा. 


सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर पर सभी माताओं, बहनों और बेटियों को अगले 48 घंटे के लिए, सरकारी बसों में आज रात्रि 12 बजे से लेकर 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी." इसके अलावा उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "उत्तर प्रदेश में हम लोग बहुत शीघ्र ही 60 वर्ष से ऊपर की माताओं और बहनों के लिए सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की व्‍यवस्‍था करने जा रहे हैं."



UP Politics: तिरंगा यात्रा के बहाने अखिलेश यादव ने RSS पर लगाया बड़ा आरोप, BJP पर भी यूं साधा निशाना


BS-6 बसों का किया उद्घाटन
वहीं सीएम योगी ने बुधवार को लखनऊ में BS-6 डीजल बसों का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग के अंतर्गत परिवहन विभाग के कई शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सारथी हॉल और बस अड्डों का लोकार्पण किया है. इसके अलावा 150 नई BS-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.



अब यूपी के 75 जनपदों को दो-दो BS-6 डीजल बसें मिल रही हैं. इस दौरान सीएम योगी ने झांसी, बरेली और अलीगढ़ के ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया. इसके अलावा बरेली के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक और सारथी हॉल का लोकार्पण किया है. कार्यक्रम के दौरान ही राज्य में सात बस अड्डों का लोकार्पण और दो का शिलान्यास हुआ.


ये भी पढ़ें-


UP News: मंत्री संजय निषाद की मुश्किलें और बढ़ी, पहले गैर जमानती वारंट, अब MP-MLA कोर्ट से भी समन