मेरठ: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक और युवतियों को निशुल्क कोचिंग देकर उनके सपनों को साकार करने की शुरुआत हो गई है. इस पहल से जहां टीचरों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं बच्चे सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कह रहे हैं.


चुने गए 1382 युवक और युवतियां
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मेरठ मंडल में 1382 युवक और युवतियों को साक्षात (फिजिकल) निशुल्क कोचिंग के लिए चुना गया है. जिसके लिए 115 से अधिक अध्यापकों को इस कार्य में लगाया गया है. बता दें कि, मेरठ मंडल में निशुल्क कोचिंग की शुरुआत मेरठ के सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर, राजकीय इंटर कॉलेज और मेरठ कॉलेज में की गई है.


शुरू की गई कोचिंग
16 फरवरी 2021 से इन तीनों कोचिंग सेन्टर में अपरान्ह 3:30 बजे से कोचिंग प्रारंभ कर दी गई है जिसमें एनडीए और सीडीएस के लिए 55, यूपीएससी के लिए 943, जेईई के लिए 185 और एनईईटी के लिए 199 युवक और युवतियों को चुना गया है. सनातन धर्म इंटर कॉलेज मेरठ में एनडीए, सीडीएस और अन्य अर्धसैनिक बलों सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. राजकीय इंटर कॉलेज में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जा रही है. मेरठ कॉलेज में सिविल सेवाओं जैसे आईएएस, पीसीएस आदि की कोचिंग निशुल्क दी जा रही.


खुश नजर आए बच्चे
एबीपी गंगा की टीम मेरठ कॉलेज पहुंची जहां मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना योजना के तहत कोचिंग क्लासेस चल रहीं थीं. हमारी टीम ने क्लास में देखा तो बच्चों की तादाद काफी ज्यादा थी. बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि उन्हें वो ज्ञान मिल रहा था जिसका लाभ वो आर्थिक तंगी की वजह से नहीं ले पा रहे थे. मुख्यमंत्री की इस पहल से उन्हें कुशल टीचरों के मार्गदर्शन में अच्छी शिक्षा ही नहीं मिल रही है बल्कि उनके सपने साकार होने की शुरुआत भी हो गई है.


टीचर्स ने की सराहना
बात करने पर छात्रों ने का कहना था कि उन्हें बिना पैसे के वो शिक्षा मिल रही है जिसका वो काफी अर्से से इंतजार कर रहे थे. योगी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी असहाय बच्चों को निशुल्क कोचिंग देकर वो काम किया जिसका सभी बच्चे दिल से धन्यवाद करते हैं. वहीं, टीचर भी प्रदेश सरकार की इस पहल को सराह रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार की ये पहल उन बच्चों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है जो आर्थिक तंगी की वजह से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे थे.


ये भी पढ़ें:



सेना भर्ती के नाम पर ठगी, सैन्य क्षेत्र में सेंधमारी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


गोरखपुर के राजघाट का हुआ कायाकल्‍प, सीएम योगी की पहल पर पर्यटन के नक्शे पर उभरा अंत्येष्टि स्थल