JRF-NET की तैयारी के लिए छात्रों को नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, AMU ने शुरू की व्यवस्था
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को जेआरएफ-नेट तैयारी कराने के लिए के प्रोफेसरों ने कोचिंग शुरू की है. छात्रों को मुफ्त में तैयारी कराई जाएगी.
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर की पहल के कारण चर्चा में है. जेआरएफ नेट परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों के द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन फिर भी उन परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को उनके सवालों का जवाब ठीक तरीके से नहीं मिल पाता. अब विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की इस पहल के बाद छात्र अपने सवालों का जवाब भी ले सकते हैं, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा भी छात्रों मिल रही है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद अरशद बारी द्वारा निशुल्क जेआरएफ-नेट तैयारी कराने के लिए कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 31 दिसंबर 2024 तक चलने वाली इस कोचिंग का उद्देश्य शारीरिक शिक्षा के छात्रों को यूजीसी जेआरएफ-नेट परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना है. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. जमीरउल्लाह खान के द्वारा किया गया, उनके द्वारा अध्यक्ष प्रो. एस. तारिक मुर्तजा और डॉ. बारी की सराहना की है.
उन्होंने छात्रों को अकादमिक सफलता की ओर मार्गदर्शन करने पर जोर दिया और निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभाग की सराहना की. अध्यक्ष प्रो. एस. तारिक मुर्तजा ने छात्रों और आयोजन सचिव को कोचिंग के दौरान नियमित कक्षाएं आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही इसे छात्रों की शैक्षणिक प्रगति में उत्कृष्ट योगदान बताया. डॉ. एस. खुर्रम निसार ने यूजीसी जेआरएफ-नेट परीक्षा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. वहीं दूसरी ओर छात्रों के लिए निशुल्क चलाई जारी इस कोचिंग की अब अलग-अलग जगह पर चर्चा होने लगी है वजह है गरीब और असहाय छात्रों के सपनों को साकार होने के लिए अब नई उड़ान मिलेगी,
क्या कहते हैं कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र
पूरे मामले को लेकर कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उनके द्वारा अलग-अलग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पाठ्यक्रमों में पढ़ाई की जाती है लेकिन जेआरएफ की तैयारी यहां मुफ्त में होने से उनको बड़ी सहायता मिलेगी. इस तैयारी को करने के लिए उन्हें बाहर जाना नहीं पड़ेगा. साथ ही जो लाखों रुपए खर्च होते हैं उनसे भी मुनाफा होगा. छात्रों ने बताया कि यहां के प्रोफेसर के बारीकी से जेआरएफ की तैयारी कराते है. साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की करते हैं.
ये भी पढे़ं: IAS-IPS बनकर अधिकारियों पर रौब झाड़ती थी जोया खान, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार