PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद के गांव पहासू में राशन कार्ड धारकों व अन्य योजनाओं से लाभान्वित लोगों से सीधा संवाद किया. जनपद में आज 1230 राशन की दुकानों पर नि:शुल्क खाद्य वितरण किया गया.
पीएम ने किया राशन कार्ड धारकों से किया सीधा संवाद
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद के पहासू गांव में राशन कार्ड धारकों व योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. जिसको लेकर कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी की गई थी तथा जनपद के आला अधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के ही राशन लाभार्थियों के साथ बातचीत की और उनसे जाना कि, उन्हें राशन सही समय पर मिल रहा है या नहीं तथा अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल रहा है या नहीं. इसके पश्चात गांव में राशन भी वितरण किया गया.
1230 दुकानों पर नि:शुल्क वितरण
इस दौरान जनपद की 1230 राशन की दुकानों पर नि:शुल्क खाद्य वितरण किया गया. गांव में आयोजित हुए कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए बडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह था. पहासू गांव के बीच में स्थित इंटर कॉलेज के परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया और अन्य योजनाओं के बारे में भी लाभार्थियों से जानकारी ली, जिसको लेकर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री से संवाद करते हुए बताया कि उन्हें सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें.