UP Latest News: यूपी के हापुड़ में राशन योजना के तहत अपात्र लोग सरकार द्वारा राशन के जरिये दिये गए अनाज के बदले वसूली के डर से राशन कार्ड को जमा करा रहे हैं. हापुड़ जिले के नगर पालिका स्थित जिला खाद्य दफ्तर में पहुंचकर भारी संख्या में लोग अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर रहे हैं.
जिले में बड़ी संख्या में योजना के तहत अपात्र लोगों ने राशन कार्ड को जमा कर दिया है. राशन कार्ड जमा करने पहुंचे लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वसूली के डर से राशन कार्ड को जमा कर रहे हैं. हापुड़ जिले में 1921 लोगों ने अपने राशन कार्ड को जमा करा दिया है.
राशन में जून से गेहूं के बदले दिए जाएंगे चावल
जनपद हापुड़ में प्रशासनिक अधिकारियों के किसानों से हुए संवाद में अधिकारी फेल हुए हैं जिसके कारण किसान सरकारी गेंहू क्रय केंद्र में अपना गेंहू नहीं बेच रहे हैं. गेहूं के उत्पादन और सरकारी खरीद में भारी गिरावट की वजह से राशन वितरण पर भी संकट मंडरा रहा है.
हापुड़ में 36 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद के लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 2.5 फीसदी ही खरीद हुई है. हापुड़ में प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत मिलने वाले तीन किलो गेंहू के वितरण को बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में जून से सितंबर तक गेहूं के बदले 5 किलो चावल निशुल्क मिलेगा. जिसके कारण गरीब की थाली से गेंहू गायब रहेगा.
इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 1921 लोगों ने स्वयं ही राशन कार्ड जमा कराएं हैं. मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि जो मीडिया में खबरें आई हैं कि वसूली की कार्रवाई की जाएगी. ऐसा कोई आदेश नहीं है. उन्होंने बताया कि जून माह से गेहूं के बदले 5 किलो चावल दिया जाएगा. पहले 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल प्रतिमाह दिया जाता था, प्रशासन का फैसला है, जो लागू किया जा रहा है.
बता दें कि यूपी सरकार की ओर से राशन कार्ड सरेंडर और वसूली का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, CM योगी ने खुद दिया ये जवाब