Freedom Run in Fatehpur: यूपी (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया. फ्रीडम रन में लोगों को फिट रहने और हिट रहने का मूलमंत्र दिया गया. सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने बड़ी संख्या में शिरकत की. जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और कर्नल ओपी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.
60 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम किया गया. इसमें एक हजार से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्रों और स्टाफ ने भाग लिया. स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापक और स्कूल का स्टाफ सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर से बुलेट चौराहा तक लगभग 2 किमी की दौड़ में शामिल हुए. लोगों में फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजन के जरिये फिट रहने के प्रति जागरूकता फैलाई.
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया .उनके द्वारा समाज को दिए जा रहे संदेश को लोगों से समझने की अपील भी की गई. कार्यक्रम के संचालक रहे कर्नल ओपी शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य है. ऐसे कार्यक्रम से युवाओं का उत्साहवर्धन होता है और समाज मे जागरूकता भी आती है.
ये भी पढ़ें: