महाराजगंज, एबीपी गंगा। कोरोना से बचाव के लिए देशभर मे लागू लॉकडाउन के बीच 22 मार्च से एक फ्रांसीसी परिवार महाराजगंज में फंसा हुआ है। ये परिवार फरवरी से ही यात्रा पर निकला था और टूरिस्ट वीसा पर भारत आया था। 25 मार्च को नेपाल जा रहे थे, लेकिन कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा सील होने से इनको रोक दिया गया।
जिसके बाद से ही ये लक्ष्मीपुर के एक मंदिर में रुक गए। वही, प्रशासन को जानकारी होने के बाद इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया और पूरा परिवार पूरी तरह से स्वास्थ है। इस फ्रांसीसी परिवार को भारत में काफी अच्छा लग रहा है।
ये खुद को यहां सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं। फ्रेंच परिवार भगवान भोलेनाथ की पूजा कर विश्व को कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना भी कर रहा है। इस फ्रंसीसी परिवार का कहना है कि जब लॉगडाउन खत्म होगा, तो एक बार फिर से वह नेपाल घूमने के लिए निकलेंगे ।
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन से जहां जिंदगी थम सी गई है, वहीं फ्रांस के टोलोस शहर के रहने वाले एक फ्रांसीसी परिवार बीते 22 मार्च से महाराजगंज में फंसा हुआ है। फिलहाल ये परिवार लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कोल्हुआ ढाले के पास स्थित शिव मंदिर के पास अपना डेरा जमाए हुए हैं। प्रशासन ने इस परिवार को होटल और गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा का ऑफर भी किया था, लेकिन परिवार ने जंगल के पास मंदिर में ही ठहरना मंजूर किया। पांच सदस्यीय इस परिवार को गांव के इस आबोहवा में अब काफी अच्छा लग रहा है और अब ये यहां के लोगों के साथ काफी घुलमिल गए है। विश्व में फैले कोरोना को लेकर ये परिवार भी काफी चिंताग्रस्त है और प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ की पूजा कर विश्व को कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना भी करते हैं ।
डीएम ने बताया कि इनके वीसा को बढ़ाने की सूचना इनके दूतावास को दे दी गई है और इनकी हर सुख सुविधा का जिला प्रशासन के द्वारा ख्याल रखा जा रहा है । डीएम ने बताया कि ये परिवार इस लॉकडाउन में काफी खुश है ।
वहीं, फ्रंसीसी परिवार के गांव में ठहरने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने भी इस परिवार की काफी मदद की और समय-समय पर जरूरत के हर समान इनको पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह भारत की संस्कृति है 'अतिथि देवो भव:' उसको देखते हुए हम सभी हरसंभव मदद कर रहे हैं, जिससे जब यह अपने देश वापस जाएं, तो भारत देश की अच्छी यादे लेकर जाएं। वहीं, चौकी प्रभारी का कहना है कि व्हाट्सएप पर इनको जिस भी चीज की जरूरत होती है, ये भेजते है और इनको उपलब्ध करा दिया जाता है ।
कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह पूरे विश्व में आज लोग परेशान हैं और प्रतिदिन हजारों की संख्या में मौत हो रही है। उसको देखते हुए इस तरह की तस्वीरें सामने आना एक सुखद अनुभव देती हैं। जब लॉगडाउन के दौरान भारत में फंसे विदेशी परिवार की मदद सभी लोग कर रहे हैं और ये परिवार कोरोना से निजात के लिए मंदिर में ओम नमः शिवाय का जापकर लगाकर प्रार्थना कर रहा है।
यह भी पढ़ें: