महराजगंज: महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा शिव मंदिर इन दिनों इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह यहां रुका फ्रांसीसी परिवार है. दरअसल, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते फ्रांसीसी परिवार यहां फंस गया था. फ्रांसीसी परिवार को अब गांव और गांव के लोग भा गए हैं.


मंदिर परिसार में किया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फ्रांसीसी परिवार के सभी सदस्यों ने मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया. पर्यावरण के प्रति उनका गहरा लगाव देख क्षेत्रवासी खुश हैं. विदेशी मेहमानों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर आसपास के लोगों को भी जागरूक किया.


बतादें कि फ्रांस के टूलूज शहर के रहने वाले पैट्रीस पैलेरस टूरिस्ट वीजा पर 1 मार्च को वाघा बार्डर से भारत में आए थे. उनके साथ पत्नी व बच्चे भी हैं. भारत-नेपाल सीमा सील होने के कारण पूरा परिवार ग्राम पंचायत कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा शिव मंदिर में ठहरा हुआ है. यहां उनके सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मंदिर के पुजारी उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराते हैं तो गांव के लोग उन्हें अपार स्नेह देते हैं.


पैट्रीस पैलेरस ने बताया कि उनकी पत्नी का पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर रहता है. मंदिर में रहकर यहां की संस्कृति सीखने का भी भरपूर मौका मिल रहा है. पैट्रीस पैलेरस की पत्नी वर्गिनी पैलेरस ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है. ऐसे में प्रकृति को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से पौधरोपण किया गया है.


ये भी पढ़ें:

भोजपुरी भी बोलने लग गया फ्रांसीसी परिवार, गांववालों के साथ कुछ ऐसे एंजॉय कर रहा है लॉकडाउन