रायबरेली, एबीपी गंगा। सही ही कहा गया है कि दिल पर किसी का जोर नहीं चलता। अगर इसके लिए सात समंदर पार भी जाना पड़े तो भी परवाह नहीं होती। ऐसा ही एक वाकया रायबरेली में भी देखने को मिला, जहां भारतीय परंपरा अनुसार ब्याह रचाने के लिए फ्रांसीसी युवक ने फ्रांस से भारत की दौड़ लगा दी और अपने परिजनों के साथ भारतीय परंपरा अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और भारतीय संस्कृति के अनुसार विधि विधान से रायबरेली की बेटी से ब्याह रचाया।


रायबरेली के आईटीआई कॉलोनी की रहने वाली नेति बेदी ने साल 2019 में नौकरी के सिलसिले में फ्रांस गई थी। वहां उसी कंपनी में काम करने वाले सिल्वर मार्टिन से उसकी दोस्ती हो गई। विदेश में सिल्वा मार्टिन ने नेति की अच्छी नियत के साथ खूब मदद की। जिसके बाद नेति के दिल में सिल्वा के लिए प्यार के बीज अंकुरित होने लगे और कुछ समय बाद वह दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर क्या था दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें लीं। जब नेति और सिलवा ने अपने अपने घरों में इस बात की चर्चा की और अपने प्यार के बारे में बताया तो पहले तो परिजनों के बीच में असमंजस दिखा लेकिन बाद में दोनों ने अपने बच्चों की खुशी के लिए शादी के लिए हामी भर दी। जब दोनों के परिजनों की हां हुई तो नेति और सिलवा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन नीति ने कहा कि हम शादी भारतीय परंपरा अनुसार ही करेंगे इस बात पर सिलवा के माता-पिता राजी हो गए और 4 फरवरी 2020 को सिलवा अपने माता-पिता के साथ रायबरेली पहुंचा। जहां एक स्थानीय होटल में भारतीय परंपरा के अनुसार शादी रचाई। सिल्वा की शादी में उसके भाई बहन और माता-पिता सहित 12 लोग बाराती के रूप में मौजूद थे।



इस शादी में सबसे खास बात देखने को यह मिली कि जब पंडित जी शादी की रस्मों के बारे में बता रहे थे। उस समय फ्रांसीसी दूल्हे व उनके परिजनों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था लेकिन वहां मौजूद एक ट्रांसलेटर ने यहां के रस्मो रिवाज को फ्रेंच में बताया। यहां के रस्मो रिवाज जानकर सिल्वा व उसके माता-पिता बड़े खुश दिखाई दिये। सिल्वा ने भारतीय परंपरा अनुसार अग्नि के साथ फेरे लेते हुए कसमें भी खाईं और सात जन्मों का साथ निभाने का वादा भी किया।


नेति व सिल्वा की शादी से नेति के माता पिता व परिजन भी काफी खुश दिखाई दिए और दोनों को सदा खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया। फिलहाल नेति व सिल्वा मार्टिन की शादी रायबरेली में चर्चा का विषय बनी रही और लोग दोनों का ब्याह देखने के लिए पहुंचते रहे।