देहरादून. उत्तराखंड के टिहरी में पर्यटन नगरी कही जाने वाली धनौल्टी में नए साल से ठीक पहले कुदरत मेहरबान है. यहां हुई बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक यहां दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां आए लोग धनौल्टी के प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. पर्यटक धनौल्टी और उसके आसपास कानाताल, कद्दूखाल, सुरकंडा पहुंच रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग बर्फ में खेल रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो नए साल के मौके पर भी यहां बर्फबारी हो सकती है.


कार्यक्रम ना होने से दुखी भी हैं लोग
एक तरफ जहां बर्फबारी को देखकर पर्यटक खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ यहां नए साल के मौके पर कार्यक्रम ना होने की वजह से पर्यटक थोड़ा दुखी भी है. पर्यटकों का कहना है कि वो अपने परिवार के साथ यहां जश्न मनाने पहुंचे हैं. बर्फबारी को देखकर पर्यटक बहुत खुश हैं, लेकिन कोविड गाइडलाइन को देखते हुए न्यू ईयर पार्टी और सामूहिक आयोजन नहीं होने से थोड़े निराश भी हैं.


होटल व्यवसायियों ने जताई चिंता
होटल व्यवसायियों ने नए साल पर होटलों और रेस्टोरेंट में कार्यक्रम न कराए जाने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इसका असर होटल व्यवसाय पर पड़ेगा. व्यवसायियों ने कहा कि नए साल पर इस तरह का आदेश निकालने से इसका असर होटल, व्यवसाय और यहां के व्यापार पर पड़ेगा. यह लोगों की रोजी-रोटी से जुड़ा मामला है.


ये भी पढ़ें:



देश को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सौगात, 'खुर्जा-भाउपुर' सेक्शन का PM मोदी ने किया उद्घाटन


यूपी: बदल जाएगी गोरखपुर की सूरत, रिंग रोड के चारों ओर बसेगा नया गोरखपुर