मसूरी, एबीपी गंगा। पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को सुबह बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी ने इलाके में ठंड बढ़ा दी है। ठंड ने जहां लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, तो वहीं मसूरी घूमने आए देश-विदेश के पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।



मसूरी और धनोल्टी में भारी बर्फबारी होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण मसूरी धनोल्टी मार्ग सुवाखोली के पास बंद है। वहीं, मसूरी कैंपटी मार्ग जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है।  पुलिस द्वारा भी मसूरी से धनोल्टी जाने वाले पर्यटकों को रोक दिया गया है, जिससे कोई वहां जाकर फंसे ना।



मसूरी में भारी बर्फबारी के बाद मसूरी अकादमी रोड में पेड़ गिरने के बाद रोड बंद हो गया है। रूट बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है ।



मौसम विभाग के बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग में पूर्व में ही ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई थी।



मौसम विभाग ने बुधवार को भी ज्यादातर इलाकों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया है। बारिश से दून के अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की कमी रिकॉर्ड की गई है। इससे ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। बुधवार को पहाड़ के ज्यादातर क्षेत्रों में कोल्ड-डे कंडीशन रहने का अनुमान जताया है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर चल सकती है। प्रदेश के दो हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बर्फबारी का अनुमान है।


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, सफेद बर्फ से ढके चारधाम, ठंड ने किया परेशान

बर्फबारी में मवेशियों के लिए मुसीबत