देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ली है। सोमवार को कई ऊंचाई इलाकों में फिर बर्फबारी हुई है। वहीं, निचले इलाकों में हो रही रुक-रुक बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, औली, यमुनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल तथा अन्य उंचाई वाले स्थानों पर जबरदस्त बर्फबारी होने तथा निचले इलाकों में बारिश होने से शीतलहर जैसे हालात हैं।
गंगोत्री में ताजा हिमपात के बाद न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रिकार्ड किया गया। वहीं, देहरादून में भी शनिवार से ही रूक—रूक कर बारिश हो रही है और यहां भी न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग की माने तो अभी फिलहाल ठंड से कोई राहत नहीं मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।