पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, गड्ढा खोदकर शव को किया दफन
यूपी के अयोध्या में व्यवसायी के लापता पुत्र की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी. घटना के पीछे अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पान मसाला व्यवसायी के लापता पुत्र शिवम का शव बरामद कर लिया गया है. पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी और शव को दफना दिया था. अयोध्या कोतवाली से 30 किलोमीटर दूर महाराजगंज क्षेत्र के एमि आलापुर क्षेत्र में ले जाकर शिवम के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना के पीछे अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है.
मामले का हुआ खुलासा अयोध्या के पान मसाला व्यापारी करुणा निधान चौरसिया का पुत्र सोमवार को दुकान का सामान खरीदने गया था. लेकिन, शाम तक वापस नहीं लौटा. उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया जिसके बाद घबराए परिजनों ने अयोध्या कोतवाली में सूचना दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पहले शिवम की स्कूटी बरामद हुई. जानकारी के मुताबिक स्कूटी खड़ी कर रहा युवक पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. पुलिस ने उस युवक की पहचान कर जब पूछताछ शुरू की तो धीरे-धीरे पूरा मामला सामने आ गया.
बरामद हुआ शव आरोपियों की निशानदेही पर अयोध्या कोतवाली से 30 किलोमीटर दूर महाराजगंज थाना क्षेत्र के एमी आलापुर से शिवम का शव बरामद हुआ. बताया जाता है कि उसके एक दोस्त को शुभम पर अपनी पत्नी से अवैध संबंध का शक था. इसीलिए, वो शुभम को अपने साथ ले गया और साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हाथ-पैर बांधकर जमीन में गड्ढा खोदकर उसके शव को दफना दिया. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.
पुलिस कर रही है जांच पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि घटना में जो संदिग्ध है उनसे पूछताछ की जा रही है और शीघ्र ही इसमें जितने भी संदिग्ध अभियुक्त हैं उनकी गिरफ्तारी करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में पता चला है कि शिवम चौरसिया का एक दोस्त था सुशांत पांडे. शिवम उसके घर आता जाता था. सुशांत पांडे की पत्नी से भी शिवम बातचीत करता था. ये बात सुशांत को अच्छी नहीं लगती थी. सुशांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: