विकी कौशल फिल्म भूत से दर्शकों को डराने के लिए एकदम तैयार हैं। जी हां, फिल्म की कहानी एक हॉन्टेड शिप के बारे में है जो एक दिन अचानक मुंबई के एक बीच के किनारे आ जाता है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है।
भूत
बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों को डराते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें, फिल्म भूत की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। कुछ साल पहले एक अनजान शिप अचानक समंदर किनारे आकर खड़ा हो गया था। बिना कोस्ट गार्ड की नजर में आए ये जहाज भारतीय बॉर्डर में आ गया था।
घोस्ट
विक्रम भट्ट की फिल्म घोस्ट एक हॉरर फिल्म थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। आपको बता दें, विक्रम भट्ट की ये फिल्म उनकी पहली क्रिएशन थी जो सच्ची घटना पर आधारित थी।
स्त्री
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। ये फिल्म भी सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। जिनमें लोग अचानक गायब होने लगे थे और ये मान कर कि चुड़ैल ऐसा कर रही है। लोगों ने अपने घरों के बाहर ओ स्त्री कल आना लिखना और हल्दी के हाथों के छापे लगाना शुरू कर दिया था।
द कॉन्जुरिंग
हॉलीवुड की सबसे हॉरर फिल्मों में से एक द कॉन्जुरिंग ने न सिर्फ दर्शकों को डराया बल्कि दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर भी खींचा। आपको जानकार हैरानी होगी कि ये डरावनी फिल्म भी सच्ची घटनाओं पर आधारित थी जिसे दो घोस्ट हंटर्स ने बताया था।
द एक्सॉर्सिस्ट
हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों की बात हो और द एक्सॉर्सिस्ट का जिक्र ना हो ये कैसे हो सकता है। ये फिल्म मैरीलैंड में 14 साल के लड़के पर हुए एक एक्सॉर्सिज्म पर आधारित थी। फिल्म ने दर्शकों के दिलों में डर पैदा कर पाने में कामयाब रही।