बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी किस्मत और अपनी मेहनत की वजह से सफलता के मुकाम पर खड़ी हैं। बॉलीवुड में बने रहने और खुद को स्थापित करने के लिए एक्ट्रेस ने फिल्मो में लीक से हटकर काम किया और बोल्ड सीन देने में भी पीछे नहीं रहीं। फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेस हैं जो आज अपने करियर के पीक पर हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं उन खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने लीक से हटकर काम करने से कभी परहेज नहीं किया।
दीपिका पादुकोण
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण का। जी हां, इन दिनों दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म '83' के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ खूब किसिंग सीन दिए थे।
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग ही मुकाम बनाया है। आपको बता दें, करीना कपूर खान ने कई फिल्मों में बोल्ड लुक से सबको हैरान किया हैं। फिल्म कमबखत इश्क में करीना कपूर खान ने अक्षय कुमार के साथ कई किसिंग सीन्स दिए थे।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'अंदाज' में अक्षय कुमार के साथ कई किसिंग सीन दिए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल किया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाई हुई हैं। आपको बता दें, साल 2006 में आई फिल्म 'धूम 2' में उन्होंने जबरदस्त किसिंग सीन देकर सबको चौंका दिया था। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन थे।
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे के दमदार अभिनय से हर कोई वाकिफ है। उनकी फिल्म 'पार्च्ड' ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म में राधिका ने लीक से हटकर काम किया था और सबको हैरान कर दिया था।