नए साल के आने के पहले ही कोरोना के आने की आहट हुई थी जो दिन बीतने के साथ-साथ पक्की होती जा रही है. देश के लगभग हर राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पहले किसी-किसी शहर में इक्का-दुक्का ऑम्निक्रॉन के मरीज मिल रहे थे लेकिन अब हर शहर में ऑम्निक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ ही रहा है. यही नहीं लगभग सभी राज्यों ने अपने यहां कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं और ये राज्य फिर से आंशिक बंदी की ओर बढ़ रहे हैं. नाइट कर्फ्यू से लेकर पब्लिक प्लेसेस पर भीड़ इकट्ठा न करने तक सभी कदम उठाए जा रहे हैं.
हालांकि बहुत प्रयासों के बाद भी कोरोना थमते नहीं दिख रहा. हाल ही में नैनीताल से लेकर पटना तक कोरोना के इतने मामले आए कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है.
नैनीताल के स्कूल में मिले 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव –
उत्तराखंड के नैनीताल के नवोदय विद्यालय से एक साथ 82 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर अच्छा संकेत नहीं दे रही. नैनीताल के नवोदय विद्यालय में हाल ही में वहां के प्रिंसिपल समेत कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद करीब 488 बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें से 82 बच्चों के सैम्पल पॉजिटिव हैं. हर लिहाज से ये खबर सावधान होने का इशारा कर रही है.
यही नहीं उत्तराखंड में ऑम्निक्रॉन के चार नये मामले भी सामने आए हैं. पहले भी वहां ओमिक्रॉन के केसेस निकले थे लेकिन वे मरीज ठीक हो गए थे. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का कोरोना पॉजिटिव होना अच्छा संकेत नहीं है.
पटना में डॉक्टर आए चपेट में –
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज से जूनियर डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है. यहां के जूनियर डॉक्टरों में से 75 का सैंपल टेस्टिंग के लिए गया था, इनमें से 17 के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद ने बताया कि सभी डॉक्टर्स पीजी और इंटर्नशिप करने वाले हैं जो अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में काम कर रहे थे. फिलहाल इन सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
इन केसेस को देखते हुए और जिस तेजी से तमाम राज्यों में ऑम्निक्रॉन के केसेस बढ़ रहे हैं लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया है कि कहीं कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत तो नहीं हो चुकी है. आंकड़ें तो काफ हद तक इसी और इशारा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड के नैनीताल से डराने वाली खबर, नवोदय विद्यालय में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप