हिंदी सिनेमा में अब तक ये एक्टर्स निभा चुके हैं सम्राट का किरदार
हिंदी सिनेमा में दशकों के हीरो हीरोइन अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाते आए हैं. ऐसे में कुछ किरदारों ने फैंस के दिलों में उनकी अलग छाप छोड़ी है जिनमें से एक है महाराजाओं या सम्राट का किरदार
हिंदी सिनेमा में दशकों के हीरो हीरोइन अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाते आए हैं. ऐसे में कुछ किरदारों ने फैंस के दिलों में उनकी अलग छाप छोड़ी है जिनमें से एक है महाराजाओं या सम्राट का किरदार. जब भी कोई एक्टर किसी महाराजा का किरदार पर्दे पर निभाता था तो उसकी चर्चा तेजी से होने लगती है, क्योंकि दर्शक ऐसी कहानियों को देखने के लिए अक्सर बेताब रहते हैं. हालांकि अब हमारे देश में रियासतें नहीं रही, लेकिन उनसे जुड़े रोचक तथ्य आज भी दर्शकों के लिए आकर्षण का क्रेंद्र बने हुए हैं. इसी के चलते आज की इस स्टीरी में हम आपको फिल्मी पर्दे के उन महाराजाओं से मिलवाएंगे जिन्होंने अपने इन किरदारों के जरिए दर्शकों का खूब दिल जीता.
मुगल- ए- आजम- पृथ्वीराज कपूरः साल 1960 में रिलीज हुई इस ब्लॉक बस्टर फिल्म में पृथ्वीराज कपूर ने अकबर का किरदार बखूबी निभाया था. इस फिल्म में दिलीप कुमार ने उनके बेटे सलीम और मधुबाला ने अनारकली का किरदार निभाया था. दर्शकों को ये फिल्म बेदद पसंद आई थी. फिल्म के साथ-साथ इसके किरदार भी सुपरहिट रहे.
अशोक- शाहरुख खानः बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने इस फिल्म में सम्राट अशोक की भूमिका निभाई थी, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन शाहरुख के काम की हर तरफ तारीफ जरूर हुई थी.
जोधा अकबर- ऋतिक रोशनः डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की इस पीरियड ड्रामा फिल्म में ऋतिक रोशन ने अकबर की भूमिका निभाई थी जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी.
बाजीराव मस्तानी- रणवीर सिंहः इस फिल्म में रणवीर सिंह ने पेशवा बाजीराव का दमदार किरदार निभाया था. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही. फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने भी अहम किरदार निभाया था.
पद्मावत- शाहिद कपूरः संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में शाहिद कपूर ने महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार बेहद ही खूबसूरती से निभाया था, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रूप में नजर आए और साथ ही दीपिका पादुकोण महारानी पद्मावती के किरदार में नजर आई थीं.