Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें डिटेल्स
Government Jobs in various states: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इन राज्यों के अलग-अलग विभागों में निकली है भर्ती, जानें डिटेल्स.
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश के बहुत से राज्यों में अलग-अलग विभागों में भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां टीचर से लेकर, एनालिस्ट तक कई पदों के लिए हैं. इनके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख तक सब अलग है. इन वैकेंसीज के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
पंजाब राज्य में निकली भर्तियां -
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत एनालिस्ट्स के दस पदों पर भर्ती निकाली हैं. ये वैकेंसीज डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स एंड जस्टिस, गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2021 है. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें.
बिहार पीटी टीचर जॉब –
बिहार सरकार ने कुछ समय पहले फिजिकल एजुकेशन टीचर के 8386 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी.
ये पीटी टीचर्स राज्य के 5000 प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे. इन पदों पर भर्ती की मंजूरी मंत्रिपरिषद ने अक्टूबर महीने में दी थी.
पंचायत चुनाव के कारण इन भर्तियों का काम अटक गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंचायत चुनावों के बाद ये काम तेजी पकड़ेगा. जानें विस्तार से.
राजस्थान भर्ती -
राजस्थान होमगार्ड विभाग ने कांस्टेबल के 135 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए राजस्थान होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – home.rajasthan.gov.in
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख निकट आ रही है. राजस्थान होमगार्ड पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2021 है. पढ़ें डिटेल्स.
मध्य प्रदेश रिक्रूटमेंट -
रीवा, एमपी के युवा सैनिक स्कूल में निकली पीजीटी और टीजीटी शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए केवल ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखना होगा और वहीं एप्लीकेशन फॉर्म भी दिया है, उसे डाउनलोड करके भरना होगा. इस भरे हुए फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर दिए पते पर 31 दिसंबर 2021 के पहले पहुंचाने हैं.
उत्तराखंड वैकेंसीज -
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने 318 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर चयन कंबाइंड स्टेट सिविल अथवा अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 के माध्यम से होगा. आवेदन करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in
इन पदों के लिए फिर से आवेदन करने की और इनमें सुधार करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2021 है. यहां जानें विस्तार से.
यह भी पढ़ें: