UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए जोरो-शोरों से तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में कहा गया कि वे न सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं बल्कि पार्टी जिस सीट से कहेगी उसी सीट से वह चुनावी मैदान में उतरेंगे. सीएम के इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे?


योगी गोरखपुर या अयोध्या विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं


बहरहाल अटकलें लगाई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर या अयोध्या विधानसभा सीट से चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री योगी की चुनावी सीट को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार पार्टी उनके लिए ऐसी सीट की तलाश कर रही है जहां से मात्र पर्चा दाखिल करने से ही सीट जीती जा सके और इस कारण उनके प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए व्यस्त चुनावी कार्यक्रम में किसी तरह की कोई खलल न पड़ सकें. सूत्रों की मानें तो पार्टी ये समझ कर चल रही है कि अगर योगी गोरखपुर से चुनाव लड़ते हैं तो विरोधी दल उन्हें घेरने की कोशिश कर सकते हैं ऐसी स्थिति होने पर योगी आदित्यनाथ को अपना ज्यादा समय सीट के लिए देना होगा. यही हाल अयोध्या सीट के लिए भी देखने को मिल सकता है.


सीएम योगी द्वारा लखनऊ की कैंट सीट से भी चुनाव लड़ने की संभावना


जानकार तो यह भी कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ को लखनऊ की कैंट सीट से पार्टी चुनाव मैदान में उतार सकती है. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का आवास विधानसभा क्षेत्र के काफी नजदीक है. ऐसे में रोज शाम को वह अपने चुनावी क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं, और पूरे दिन लखनऊ से निकलकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.


फिलहाल इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है और पार्टी की चुनाव समिति ही तय करेगी कि योगी आदित्यनाथ चुनाव कहां से लड़ेंगे?


ये भी पढ़ें


UP: अभिभावकों के खाते में सीएम योगी ने ट्रांसफर किए 1100 रुपये, 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं को होगा लाभ


Allahabad University: धर्मेंद्र प्रधान देंगे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के होनहारों को मेडल, गुलजार को नहीं मिलेगी मानद उपाधि