Firozabad News: फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने अपनी बहन से फर्जी तरीके से शादी कर ली. इसका खुलासा होने के बाद अब समाज कल्याण विभाग ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. दरअसल, पूरा मामला खंड विकास कार्यालय टूंडला से जुड़ा हुआ है. 11 दिसंबर को यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें 51 जोड़ों की शादी की गई थी. लेकिन जब इसकी जांच प्रक्रिया हुई तो, एक बड़ा खुलासा सामने आया. एक भाई ने रुपयों के लालच में अपने ताऊ की लड़की जो कि रिश्ते में उसकी बहन लगती है, उससे ही शादी कर ली.
शादी करने वाला युवक का नाम महेंद्र है जो कि थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला प्रेम का रहने वाला है. इसने अपनी ताऊ की बेटी से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर शादी कर ली. जब अधिकारियों द्वारा शादियों का सत्यापन हुआ तो यह मामला फर्जी पाया गया. महेंद्र पहले से ही शादीशुदा निकला. उसकी 3 वर्ष पूर्व शादी हो गई थी और उसके दो बच्चे हैं. महेंद्र की पहली पत्नी की मानें तो उसे इसकी खबर नहीं थी. लेकिन उसका कहना है कि ऐसा उन्होंने रुपए के लालच में आकर किया और जब से वह शादी करके आए हैं, घर ही नहीं आए और ना ही उनसे कोई बात हुई है. पत्नी का यह भी कहना है कि उसके दो बच्चे हैं और 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी. गांव का कोई सफाई कर्मचारी है उसने रुपए का लालच देकर यह सब उसके पति से करवाया है.
महेंद्र से शादी करने वाली लड़की ने कही ये बात
महेंद्र ने जिस लड़की से शादी की उसने बताया, 'हमारी कोई शादी नहीं हुई है. ना ही हमारा कोई डॉक्यूमेंट उस सामूहिक विवाह में लगाया गया. हमें तो सफाई कर्मचारी ने रुपये का लालच दिया था कि आपको 10 हजार रुपये और सामान मिलेगा. इसलिए मैं अपने भाई के साथ चली गई और वहां फोटो खींचा लिया. लेकिन हमारी शादी नहीं हुई है. हमें तो सिर्फ लालच दिया गया था.'
महेंद्र की तलाश में जुटी पुलिस
अब पुलिस महेंद्र की तलाश कर रही है क्योंकि समाज कल्याण विभाग के संयोजक चंद्रपाल सिंह ने महेंद्र के खिलाफ थाना टूंडला में तहरीर दी है और अब महेंद्र अपने घर से फरार है. चर्चित गॉड मुख्य विकास अधिकारी फ़िरोज़ाबाद ने बताया कि हम इस मामले की हम बारीकी से जांच करा रहे हैं और जो दोषी होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता