प्रयागराज: यूपी में कोरोना संक्रमण से हालात चिंताजनक है. वहीं, प्रयागराज में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच फलों की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. कोरोना महामारी की वजह से आपूर्ति कम होने और मांग बढ़ने की वजह से फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं. शहर के फल विक्रेता के मुताबिक, कोरोना की वजह से गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं. जिसके चलते फलों के दाम बढ़ गये हैं.
सेब के दाम छू रहे हैं आसमान
सेब 120 रुपये किलो में था, जो अब 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. आपको बता दें कि, प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश के अन्य शहरों में भी हाल चिंताजनक हैं. संक्रमण को रोकने के लिये सरकार ने प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया है. वहीं, नाइट कर्फ्यू कई शहरों में लगा हुआ है.