Akhilesh Yadav on Petrol Diesel Price: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ज्यादातर राज्यों में तेल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. कई राज्यों में तो एक लीटर पेट्रोल 120 रुपये से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है. इस वजह से हर दिन जनता की जेब ढीली हो रही है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशान साधा है.


अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, भाजपा सरकार जिस तरह पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ा रही है, उसे देखकर तो ये लगता है कि वो जनता को ‘35’ का पहाड़ा सिखा रही है. अगर सरकार का पेट्रोल-डीज़ल पर कोई नियंत्रण है ही नहीं तो फिर पेट्रोलियम मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए.



यूपी में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम


देश की सबसे बड़े राज्य में आज पेट्रोल के दाम में 43 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 44 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी में पेट्रोल के आज 105.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 97.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 97.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.


यूपी में पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्स लेती है सरकार


उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल के टैक्स से करोड़ों रुपये का फायदा मिलता है. यहां राज्य सरकार पेट्रोल पर 18.74 रुपये प्रति लीटर का टैक्स वसूलसी है. वहीं यहां राज्य सरकार डीजल पर 12.44 रुपये प्रति लीटर का वैट टैक्स लेती है. पेट्रोल और डीजल से केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को मोटा मुनाफा होता है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की, बोले- यूपी में एक बार फिर 300 पार का संकल्प


Petrol Diesel Price: लोगों को सौगात दे सकती है यूपी सरकार, कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कैसे