मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। निर्माता रितेश सिधवानी आने वाला एनीमेशन शो 'फुकरे बॉयज' के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने जा रहे है। इस पर सिधवानी का कहना है कि ये शो 'फुकरे' फ्रैंचाइजी में वैल्यू और स्ट्रेंथ एक साथ दिखाई देंगा। 'फुकरे बॉयज' के लॉन्च पर सिधवानी ने मीडिया संग बात की और इस दौरान उनके साथ 'फुकरे' की कास्ट यानि कि पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह और ऋचा चड्ढा भी मौजूद थीं।



हनी, चूचा, लाली और भोली पंजाबन सहित फिल्म में जितने भी किरदार थे उन सभी का एनिमेटेड अवतार शो में होगा। रितेश सिधवानी ने कहा कि, लोग पूछा करते थे कि हम टेलीविजन में अपनी पारी की शुरुआत कब करेंगे, लेकिन हम टेलीविजन प्लेटफॉर्म के लिए सही कहानी नहीं ढूंढ पा रहे थे। कुछ ऐसे शोज हैं जिन्हें हमने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बनाया है, लेकिन वे ज्यादातर फीचर जैसे हैं। मुझे लगता है कि इसने ने हमें उधार दिया है और ये ऐसे किरदार हैं जिन्हें लोगों ने पसंद किया है।



साथ ही ये भी कहा डिस्कवरी किड्स इस तरह के शो के लिए एक चैनल के तौर पर बिल्कुल सटीक है क्योंकि इसमें आठ साल से लेकर 13 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल 'फुकरे 3' के साथ आने के लिए वे तैयार हैं। 'फुकरे बॉयज' को छह भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा-अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़। 12 अक्टूबर से इसका प्रसारण होगा।