इटावा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन अवधि के बीच श्रम विभाग के पंजीकृत 7,508 श्रमिकों के खातों में एक-एक हजार की धनराशि जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनधन खाते में भी किसी के खाते में 500 तो किसी खाते में 1-1 हजार रुपये की धनराशि जमा करा दी गई है। जिसकी निकासी को लेकर बैंकों में अपार भीड़ उमड़ रही है। बैंकों में भीड़ के चलते शारीरिक दूरी की बेमानी हो गई है। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतकुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में जहां धनराशि उपलब्ध करा दी गई है वहीं श्रम विभाग के पंजीकृत 7,508 श्रमिकों के खातों में 1-1 हजार रुपया की धनराशि जमा करा दी गई है।


श्रमिकों के खातों व जनधन खातों में पैसा पहुंचने से लोग पैसा निकालने के लिए बैंकों में उमड़ रहे हैं। स्टेट बैंक मुख्य शाखा शास्त्री चौराहा के मुख्य प्रबंधक स्वदेश श्रीवास्तव ने बताया कि जनधन योजना के खातों में धन आ गया है।


किसान सम्मान निधि का दो हजार रुपया भी खातों में आ गया है। इसको लेकर बैंक शाखा पर लोगों की भीड़ है। लोगों को क्रमबद्ध तरीके से धन बांटा जा रहा है। प्रतिदिन करीब 250 लोग अपने खातों से निकासी कर रहे हैं। शहर की पीएनबी शाखा कचहरी रोड व स्टेट बैंक की मंडी शाखा पर भी लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी।