अयोध्या: मंदिर निर्माण के लिए खुलकर दान दे रहे हैं राम भक्त, हर महीने इतना मिल रहा है चंदा
राम मंदिर निर्माण के लिए अभी भी चंदा आ रहा है. श्रद्धालु चंदे की बड़ी राशि जमा करा रहे हैं. 31 मार्च तक इसकी गणना पूरी होने की उम्मीद है.
अयोध्या. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रगति के साथ दानदाताओं की संख्या और उनसे मिलने वाली दान की राशि लगातार बढ़ती जा रही है. हर महीने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ से अधिक का दान आ रहा है. इस राशि में ट्रस्ट के कार्यालय पर श्रद्धालुओं द्वारा जमा कराए जाने वाली नगद धनराशि के अलावा दानपात्र मैं दर्शनार्थियों की ओर से डाली जाने वाली रकम के साथ वह चेक भी शामिल है जो लगातार राम भक्त दूरदराज से ट्रस्ट कार्यालय को भेज रहे हैं. इसके अलावा राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान के तहत कुल कितनी धनराशि आई इसकी अभी गणना चल रही है. 31 मार्च तक गणना पूरी होने की उम्मीद है.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 3 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि आने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय का दावा है कि यह रकम 3500 करोड़ हो गई है. दान में मिले सभी चेक के क्लियर होने तथा ऑडिट होने के बाद यह रकम इससे ज्यादा भी हो सकती है. जिस तरह श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए दानदाताओं की संख्या बढ़ रही है. अनुमान लगाया जा सकता है कि राम मंदिर निर्माण के बाद यह देश के सबसे भव्य और धनवान मंदिरों में शुमार किया जाएगा.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के व्यवस्थापक प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लगभग नगद 8 से 10 लाख रुपये कलेक्शन आ रहा है. चेक भी रोजाना 15 से 10 लाख 20 लाख रुपये के आ रहे हैं. एक महीने में राशि एक करोड़ के पार हो जाती है. अब तक लगभग 3 हजार करोड़ रुपये आ चुका है. आगे लगभग 3500 करोड़ की राशि पार करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: