देहरादून. कोटद्वार में पिछले कई सालों से लटकी परियोजना को आखिरकार वन विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की कोशिशों के बाद चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग के निर्माण के लिए सरकार ने धनराशि जारी कर दी है. इस मार्ग के लिए राज्य सरकार ने करीब सवा 6 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी है. पहली किस्त के रूप में दो करोड़ रूपये की धनराशि जारी भी कर दी गई है.
साढ़े 6 करोड़ का भेजा था प्रस्ताव
उत्तराखण्ड शासन को टीएसी ने मोटर मार्ग के लिए 4 करोड़ 42 लाख का प्रस्ताव भेजा गया था. टीएसी के प्रस्ताव पर शासन द्वारा लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. राज्यपाल ने 2 करोड़ रुपये जारी करने के शासनादेश को स्वीकार कर लिया है.
20 साल से लटका है काम
बता दें कि पिछले 20 सालों से चिल्लरखाल से लालढांग तक के मोटर मार्ग का निर्माण लटका हुआ है. काम ना होने के चलते राजनीतिक दल सिर्फ एक दूसरे पर दोषारोपण ही करते रहे. स्थानीय विधायक और वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पिछले वर्ष इस मोटर मार्ग को बनाने के लिए वन भूमि के हस्तांतरण के साथ-साथ धनराशि भी उपलब्ध करा दी थी. हालांकि भारत सरकार के वन्य जीव विभाग ने आपत्ति जताकर इसे रोक दिया था.
ये भी पढ़ें: