नोएडा: कोरेना से मौत होने पर प्राधिकरण कराएगा निशुल्क अंतिम संस्कार, निर्देश जारी
नोएडा प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि जिले में कोरेना से होने वाली मौतों के बाद शव के अंतिम संस्कार में ज्यादा पैसों की वसूली की जा रही है. जिसे लेकर प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है.
नोएडा: कोरोना वायरस की वजह से मौत होने पर शव का अंतिम संस्कार नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अब मुफ्त में कराया जाएगा. यदि कोई भी व्यक्ति अंतिम निवास में शवों के दाह संस्कार के लिए धनराशि की मांग करता है तो इसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल और प्रबंधक रुप वशिष्ठ से की जा सकती है. इसके लिए प्राधिकरण ने मोबाइल नंबर किया जारी जिसपर शिकायत भी कर सकते है. नंबर हैं 9205691103 और 9205691600.
अंतिम संस्कार में पैसा नहीं लिया जाएगा
बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण को एक शिकायत मिली थी कि जिले में कोरेना से होने वाली मौतों के बाद शव के अंतिम संस्कार में ज्यादा पैसों की वसूली की जा रही है. जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने ये निर्णय लिया है कि कोविड-19 से मौत होने पर अंतिम संस्कार में कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. अंतिम संस्कार निशुल्क किया जाएगा. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 94 A में बने अंतिम निवास को निर्देश भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: