लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी की हत्या पर कहा है कि यह घटना राज्य के हालात बिगाड़ने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि हम अपराधियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
इससे पहले हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। इससे पहले परिजन अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े थे लेकिन लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी रेंज एसके भगत के समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये तैयार हुये।
परिजनों को अधिकारियों ने जानकारी देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री महाराष्ट्र दौरे से लौटने के बाद शाम को परिवारवालों से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि कमलेश तिवारी की मां और उनके परिजनों की मांग थी कि जबतक सीएम नहीं आएंगे अंतिम संस्कार नहीं होगा।
गौरतलब है कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की शनिवार को दो लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस लगातार हत्यारों को खोजने में जुट गई थी। वहीं आज यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने इस हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा लेने का दावा किया है। उनके मुताबिक इस हत्या में सूरत से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे लगातार पूछताछ चल रही है।