Uttar Pradesh के हर ग्राम पंचायत में बनेगा श्मशान, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ऐलान
Uttar Pradesh के डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य के हर ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल और बारात घर बनाए जाएंगे.
![Uttar Pradesh के हर ग्राम पंचायत में बनेगा श्मशान, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ऐलान Funeral site will be built in every gram panchayat of UP announced Deputy CM Keshav Prasad Maurya Uttar Pradesh के हर ग्राम पंचायत में बनेगा श्मशान, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/ac5c901939172e47c13f49b8dfa00b83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ऐलान किया है कि राज्य के हर ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल और बारात घर बनाए जाएंगे. उन्होंने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि ग्रामीण जनों को दुःखद घटनाओं की स्थिति में अंतिम क्रियाकर्मो में आसानी मिलेगी.
उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण अंचलों को प्रदूषण मुक्त रखने में काफी मदद मिलेगी. डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि राज्य की 58, 189 ग्राम पंचायतों में 14,174.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
बारात घर भी डिप्टी सीएम ने किया ऐलान
बारात घर के संदर्भ में डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया- ग्रामीण संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में बारात घर बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि बारात घर तक पहुंचने के रास्ते का निर्माण होगा. इसके अलावा बारात घर सामुदायिक शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था सहित संपूर्ण सुविधाओं से लैस होंगे. उन्होंने कहा कि 58, 189 ग्राम पंचायतों में बारात घर बनाने के लिए 17, 456.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
बता दें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, रविवार को मेरठ में होंगे. यहां वह राफान गांव में अमृत सरोवर के निरीक्षण और शिलान्यास कार्यक्रम के शामिल होंगे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम, मेरठ में ही हिन्दू साम्राज्य दिवस में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह गाजियाबाद के मोदीनगर में गरीब कल्याण जनसभा में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें:
15 दिनों में Azam Khan ने दिखाई ताकत, प्रेशर पॉलिटिक्स के साथ अखिलेश यादव से दूर की नाराजगी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)