International Yoga Day: लखनऊ में दिखा कथक और योग का फ्यूजन, मंत्रमुग्ध हुये शहरवासी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में कई जगहों पर योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान कथक और योग का फ्यूजन दिखा. इसे देखने वाले मंत्रमुग्ध हो गये.
![International Yoga Day: लखनऊ में दिखा कथक और योग का फ्यूजन, मंत्रमुग्ध हुये शहरवासी Fusion of Kathak and Yoga in Lucknow on International Yoga Day ann International Yoga Day: लखनऊ में दिखा कथक और योग का फ्यूजन, मंत्रमुग्ध हुये शहरवासी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/8d20123356e9941c9c3849235eafdef5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर राजधानी लखनऊ में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी में योग और कथक का फ्यूज़न दिखाई दिया. संगीत नाटक अकादमी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित अनुज मिश्र और उनकी टीम ने इस अलग तरह के योग की प्रस्तुति दी, जिसने भी इसे देखा वह मंत्रमुग्ध हो गया.
शिव का महायोगी स्वरूप
कैलाश खेर के महायोगी गीत के साथ कथक और योग के इस फ्यूज़न के माध्यम से शिव के महायोगी स्वरूप की अनुभूति करायी गयी. पंडित अनुज मिश्र ने बताया कि, योग के 108 यौगिक कर्णों से 9 शास्त्रीय नृत्यों की उत्पत्ति मानी जाती है. शिव के महायोगी स्वरूप की कल्पना करते हुए कथक, योग और कंटेम्परेरी को मिलाकर फ्यूज़न प्रस्तुति तैयार की गई थी.
बीजेपी नेता व मंत्री रहे मौजूद
प्रस्तुति के दौरान संगीत प्रेमियों को ध्रुपद सुनने का भी मौका मिला. रेजीडेंसी में इस विशेष प्रस्तुति के साथ ही जगह जगह योग के आयोजन हुए. सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी समेत सरकार के अन्य मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों ने अपने अपने आवास पर योग किया. विभिन्न संस्थाओं की तरफ से भी योग के सामूहिक आयोजन हुए.
ये भी पढ़ें.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले, सिंचाई विभाग में ठेके लेने हैं तो भाजपा कार्यकर्ता बनना पड़ेगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)